धनबाद: जोरापोखर थाना के एएसआई पर पीड़ित से 20 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप


पीड़ित युवक ने एसएसपी से की शिकायत, एएसआई ने आरोप को बताया झूठ
न्याय की आस में पीड़ित युवक

Dhanbad : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी निवासी रंजय यादव को चिंटू यादव और अन्य लोगों ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. तीन दिन से वह थाना का चक्कर लगा रहा था. थाना में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. आरोप है कि एएसआई सुमन सिंह पीड़ित युवक से कार्रवाई करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पीड़ित युवक ने एसएसपी और एसपी से भी एएसआई के खिलाफ शिकायत की है. पैसा मांगने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.



एसएसपी ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
घायल युवक रंजय यादव ने सोमवार 18 अप्रैल को धनबाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी से मिल कर घटना की जानकारी दी. पैसा मांगने के आरोप को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और जोड़ापोखर थाना के प्रभारी इंचार्ज महेंद्र कुमार को केस दर्ज करने का आदेश दिया है. भुक्तभोगी युवक ने बताया कि तीन दिन पहले बरारी के ही चिंटू यादव, उसके भाई और अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की, जिसमें उसका हाथ टूट गया है. एसएनएमएमसीएच में इलाज कराया. अब न्याय के लिए तीन दिन से थाना का चक्कर लगा रहे हैं.

Related posts