गोविंदपुर के घोड़ामुर्गा स्थित डिपो पर छापेमारी करने पहुंची प्रशासन की टीम
Dhanbad : धनबाद जिले में कोयले के अवैध कारोबार खिलाफ मंगलवार, 19 अप्रैल को प्रशासन ने बड़ी कर्रवाई की है. धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने अहले सुबह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे 6 बड़े ट्रक,एक जेसीबी व एक पिकअप वैन जब्त किया. धंधे में लिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वाहनों पर कुल करीब 500 टन कोयला लोड था. छापेमारी में गोविंदपुर अंचल के सीओ रामजी वर्मा के साथ गोविंदपुर थाने की पुलिस भी शामिल थी.
डिस्को पेपर के जरिए ट्रकोंं से दूसरे राज्यों में सप्लाई
गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ प्रेमकुमार तिवारी सीओ रामजी वर्मा व स्थानीय पुलिस के साथ तड़के घोड़ामुर्गी स्थित भट्ठा पर जा धमके. बताया गया कि झरिया इलाके के सिंह बंधुओं की आउटसोर्सिंग से हाइवा के जरिए चोरी-छिपे उक्त डिपो पर कोयले का भंडारण किया जा रहा था. वहीं से ट्रकों के मध्यम से विभिन्न राज्यों की मंडियों और भट्ठों पर डिस्को पेपर के माध्यम से कोयले की आपूर्ति की जाती है. सीओ ने बताया कि डिपो से भारी मात्रा में कोयला जब्त कर वाहन सहित गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया गया है. अवैध कारोबार की जांच की जा रही है.