धनबाद में आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए एएसआई ने पीड़ित से घूस मांगी. पीड़ित के पास इसकी ऑडियो भी थी. जिसके बाद धनबाद एसएसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया.
धनबाद: जिला के जोड़ापोखर थाना के एएसआई सुमन कुमार को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी एएसआई सुमन कुमार मारपीट मामले में कार्रवाई करने के लिए घायल व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. घूस मांगने की बात फोन पर हुई थी. इस बारे में एएसआई और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो मिलने पर एसएसपी संजीव कुमार ने आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, यह मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी का रहने वाला रंजय यादव तीन दिन से न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रहा था. जोड़ापोखर थाना के एएसआई सुमन सिंह ने पीड़ित युवक से आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद घायल युवक ने सोमवार को धनबाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी से मिल कर घटना की जानकारी दी. पैसा मांगने के मामले को धनबाद एसएसपी ने गंभीरता से लिया और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया.
मालूम हो कि तीन दिन पहले रंजय यादव के साथ मारपीट हुई थी. चिंटू यादव और अन्य ने रंजय की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद रंजय का हाथ टूट गया है. रंजय एसएनएमएमसीएच में भर्ती था. उसके बाद से न्याय के लिए तीन दिन से थाना का चक्कर लगा रहा था. थक हार कर पीड़ित युवक पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिला और पुलिस पदाधिकारी एएसआई सुमन सिंह के खिलाफ शिकायत की.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या