बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने तीनो युवाओं को किया सम्मानित
धनबाद: बुधवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) के आवासीय कार्यालय में धनबाद के अरुण दास तथा रोशन कुमार को कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के दौरान संपूर्ण झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा आयोजित डिजिटल सदस्य अभियान के दौरान छात्र नेता अरुण दास ने पूरे झारखंड में डिजिटल सदस्य बनाते हुए सातवां तथा रोशन कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वही धनबाद के ही युवा नेता श्री अजय पासवान ने पूरे झारखंड में सबसे अधिक डिजिटल माध्यम से सदस्य बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे ने भी ट्वीट कर तीनों नेताओं को बधाई दी है।
मौके पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल ने कहा कि जिस तरह बिना किसी पद पर रहते हुए भी इन तीन युवाओं ने डिजिटल सदस्यता अभियान के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया है इससे यह सिद्ध होता है की कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण किसी भी पद की मोहताज नहीं है। उन्होंने तीनों युवा नेताओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सचिव बैभव सिन्हा तथा संतन सिंह, सेवा दल नगर अध्यक्ष पवन महतो भी उपस्थित थे ।

