बरकट्ठा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को अब तक सबसे अधिक 113 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें 31 मुखिया प्रत्याशी और 82 वार्ड सदस्य के प्रत्याशी रहे। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार सुबह से ही प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया। प्रथम चरण के चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। मुखिया पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन अंचल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार पाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को मुखिया पद हेतु नामांकन दाखिल करने वालों में बरकट्ठा दक्षिणी से मुंशी पासवान ,जीवन यादव, अब्बास अंसारी, झुरझुरी से राजेश कुमार, सुमन कुमार, अरुण कुमार, राज कुमार चौधरी ,बीरेंद्र बास्के ,बेल कप्पी से यशोदा देवी ,कपका से कमलेश कुमार, बरकट्ठा उत्तरी से शीला देवी, सलैया से रीतलाल प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद ,चेचकपी से फूलमुनी देवी, रीता देवी ,संजू सिंह ,गोरहर से प्रेमिका कुमारी, देवंती कुमारी ,बेड़ो कला से माया देवी ,सुनीता गुप्ता, पुष्पा देवी ,सरिता देवी ,कुंती देवी ,कोनहाराखुर्द से समीदा खातून, गैड़ा से सुमन देवी ,बसंती देवी, तूईयो से सुरेश पासवान ,द्वारिकानाथ पासवान, शंकर रविदास, बड़कनगंगो से बुलबुल कुमारी, हेमंती देवी शामिल रहे। इस प्रकार गुरुवार तक बरकट्ठा से मुखिया पद के लिए 40 प्रत्याशियों ने तथा वार्ड सदस्य के लिए 102 ने नामांकन कराया है।

