
विजय शर्मा की रिपोर्ट
निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरकुंडा पतलाबाड़ी के बीच स्थित डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण बाबूडंगाल-चांच पोठरी में खदान धंस गयी. इस हादसे में करीब 50 लाेगों के दबे होने की आशंका है. सभी बंगाल क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. इस हादसे के बाद दो पोकलेन मौके पर पहुंच कर दबे लोगों को निकालने में जुटी है,
डुमरीजोड़ में 50 मीटर लंबी सड़क धंसने के कुछ देर बाद खदान धंस गयी,सड़क धंसने के बाद खदान धंसी,
घटना सुबह करीब 8.30 बजे सड़क धंस गयी. इसके कुछ देर बाद खदान धंस गयी. इस खदान के धंसते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग इसमें फंस गये. करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी,दो ऑटो में सवार लोगों की खदान में फंसने की संभावना जताई लोगों ने,गुरुवार की सुबह करीब तीन ऑटो में सवार होकर लोग अवैध कोयला उत्खनन के लिए आये थे. कोयला उत्खनन कर ही रहे थे कि सबसे पहले पास की सड़क धंस गयी और फिर कुछ देर बाद खदान भी धंसने लगी. खदान धंसने की जानकारी मिलते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग भागने लगे. इसमें कुछ लोग तो खदान से बाहर निकल गये, लेकिन करीब दो ऑटो में सवार लोगों के खदान में फसे होने की आशंका जतायी जा रही है,खदान धंसने की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई,जानकारी मिलते ही लोग इस ओर दौड़ पड़े. इसी बीच पोकलेन को भी बुलाया गया. कुछ देर में ही दो पोकलेन मौके पर पहुंच कर खदान में धंसे लोगों को निकालने में जुट गया, लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र से हर दिन करीब 150 टन अवैध कोयले का उत्खनन होता है. जिसके कारण 50 फुट लंबी कच्ची सड़क धस गई, प्रशासन के विलंब से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था, बीसीसीएल की पांच सदस्य रेस्क्यू टीम शाम 5:00 बजे पहुंच बचाव कार्य शुरू किया, तीन थानों की पुलिस निरसा चिरकुंडा एवं पंचित दल बल के साथ सुबह से उपस्थित थे, बीसीसीएल के जीएम एसके दत्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, निरसा के एसडीपीओ पितांबर सिंह खैरवार, एगारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे, खबर मिलते ही पूर्व विधायक अरूप चटर्जी घटनास्थल पर पहुंच लोगों का हाल जाना एवं घटना की जानकारी ली, झामुमो के वरिष्ठ नेता अशोक मंडल भी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों की जानकारी ली, एवं प्रशासन और मैनेजमेंट से बातचीत कर निरीक्षण में जुट गए l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा

