बरकट्ठा:- जब विद्यार्थी कुछ अच्छा करे और उसका पारितोषिक प्रधानाध्यापक उसे दें तो विद्यार्थी का हौसला कई गुना और बढ़ जाता है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कलहाबाद के सुजीत पंडित जो वर्ग सप्तम का विद्यार्थियों है,को राजकीय मध्य विद्यालय कलहाबाद के प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद ने वेस्ट स्टूडेंड अवार्ड से सम्मानित किया तथा और बेहतर करने के लिए सुजीत समेत अन्य छात्र – छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।वही प्रधानाध्यापक ने बताया कि सुजीत पंडित कर्तव्यनिष्ठ ,अनुशासन प्रिय एवं मेघावी छात्र है ।सभी छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा । मौके पर विद्यालय के शिक्षक शंकर प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद ,बृषकेतु प्रसाद ,छोटी लाल महतो, सुभान अली समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।