भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)थाना के अंतर्गत बारियातू पंचायत स्थित शिमरातरी गांव में चाइल्ड लाइन संस्था ने स्थानीय प्रखंड प्रशासन के सहयोग से एक नाबालिग की विवाह होने से रोक दिया। यह मामला थाना के सिमरा तरी गांव का है।गांव के एक आठवी क्लास का छात्र की शादी उसके परिजन कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झारदग गांव में तय किया। शादी कार्यक्रम पूरी रीति रिवाज के साथ शुरू हुई। लड़की पक्ष के लोग बीते दिन लग्न बांधने का रस्म को भी पूरा किया। शादी 23 अप्रेल को होंना था। इसकी तैयारी में परिजन पूरे जोर शोर से लगे थे। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को मिली। संस्था की अनिता मिश्रा सिमरातरी गांव पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी लिया।उसने इसकी सूचना बीडीओ संजीत कुमार सिंह को दिया। उन्होंने गिद्धौर थाना को मामले की जानकारी दिया। पुलिस की मौजूदगी में चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने सिमरातरी में ग्रामीण तथा परिजन के साथ बैठक किया।उपस्थित लोगो को कानून की जानकारी देते हुए फिलहाल शादी नही करने का सलाह दिया। युवक का उम्र 15-16 वर्ष है तथा युवती भी नाबालिग है।संस्था के लोगो ने इसकी जानकारी कटकमसांडी बीडीओ को भी दिया।बैठक में युवक के परिजन संस्था व प्रशासन के समक्ष युवक की शादी बालिक होने पर ही करेंगे। इसे लेकर परिजनों ने संस्था व प्रशासन को आश्वस्त किया।