योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का वार्षिक समीक्षात्मक गोष्ठी संपन्न



नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन से संबद्ध एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का वार्षिक समीक्षात्मक गोष्ठी जमशेदपुर बिष्टुपुर में डीएस ट्रेड सेंटर में आयोजित हुआ l इस समीक्षात्मक गोष्ठी की शुरुआत योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी के द्वारा प्रार्थना के साथ शुरू की गई l इस बैठक में पूरे वर्ष के क्रियाकलाप का संक्षिप्त विवरण महासचिव श्री विपिन पांडे जी के द्वारा दिया गया l साथ ही गोष्ठी में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें नवगठित जिला कार्यकारिणी समितियों का अनुमोदन किया गया l कोषाध्यक्ष महोदय श्री मनोज तिवारी जी के द्वारा आय -व्यय से संबंधित और फंड कैसे निर्माण हो, संबंधित जानकारी दी गई l योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी ने योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की भूमिका पर जानकारी प्रदान की l उन्होंने बताया कि रांची में रोग निवारण शिविर की शुरुआत की जाएगी जिसके माध्यम से युवाओं को योग से जोड़ा जाएगा l महासचिव श्री विपिन पांडे जी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो और सभी खिलाड़ियों को परिचय पत्र प्रदान किया जाए l योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन झारखंड राज्य के वरीय उपाध्यक्ष श्री अंशु सरकार जी ने सभी आए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्नेह उपहार से किया l इस गोष्ठी में कमेटी के राज्य कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री मलय कुमार डे जी का एवं ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रूप में श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता जी का नाम सहमति से पारित किया गया l अनुशासन कमेटी के मेंबर के रूप में श्री छवि विरमानी जी, श्री संजय सिंह जी एवं श्री मनोज तिवारी जी का नाम पारित किया गया l इस कार्यक्रम में श्री संजय सिंह जी, श्री मनोज तिवारी जी, श्री विपिन पांडे जी, श्री अंशु सरकार जी, श्री मलय कुमार डे जी, श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता जी, श्री विकास कुमार जी, श्री संतोषी कुमारी, श्री दीपक कुमार, श्री चंदू कुमार, श्री अजय वर्मा जी, श्री शंकर राणा जी, श्री संजू कुमार, श्री प्रशांत कुमार सिंह जी, श्रीमती रानी सिंह जी, श्रीमती आरती झा जी, श्रीमती शर्मिष्ठा रॉय जी, श्री अजय कुमार जी, श्री रविशंकर नेवार, श्री तपन चक्रवर्ती जी, श्री अरूप मजूमदार जी, सुश्री किरण झा एवं सुश्री अनुष्का पानी जी उपस्थित रहे l धन्यवाद ज्ञापन रवि शंकर नेवार जी ने किया l

Related posts