सन्त निरंकारी मिशन द्वारा पूरे भारत वर्ष के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में *युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज जी* की पुण्य तिथि के अवसर पर मनाये जा रहे *”मानव एकता दिवस”* के शुभ अवसर पर धनबाद शाखा द्वारा सन्त निरंकारी सत्संग भवन बरवाअड्डा धनबाद में विशाल *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के कुल 92 यूनिट रक्त स्वयं सेवक भाई-बहनों ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह पी.एम.सी.एच. अस्पताल धनबाद एवं सेंट्रल अस्पताल सरायढेला धनबाद के ब्लड बैंकों की टीम द्वारा किया गया।
मिशन के क्षेत्रिय प्रभारी श्री जी. एस. मित्तर जी ने बताया कि मिशन के द्वारा आज के दिन पूरे भारत वर्ष में कूल 265 स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका सामूहिक ऑन लाइन उदघाटन *निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी* के करकमलों द्वारा निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समागम ग्राउंड समालखा (हरियाणा) से सम्पन्न हुआ। युगदृष्टा सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी का कथन – *”रक्त नालियों में नहीं, मनुष्य की नाड़ियों में बहे”* को कृतार्थ करते हुए इनके अनुयायियों द्वारा आज के दिन मिशन 50 हजार युनिट रक्त संकलन करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान का यह सिलसिला वर्ष 1986 से चलता आ रहा है और आजतक पूरे विश्व में लगभग 12 लाख यूनिट रक्तदान मिशन द्वारा किया जा चुका है।
शिविर में रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक जलपान तथा समस्त साध संगत के लिए लंगर एवं कैंटीन का समुच्चित व्यवस्था किया गया था।
रक्तदान शिविर के साथ-साथ सत्संग भी चलता रहा, जहाँ भक्तों ने मिठी-मिठी गीत, भजन एवं प्रवचन का भरपुर आनन्द आनन्द प्राप्त किया।
परिस्थिति को देखते हुए शिविर में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पालन एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।