निशुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन —-सावित्री महतो



झरिया, कंद्रा शिव शक्ति गांव में झारखन्ड मानव कल्याण सोसाइटी के नेतृत्व में वंचित समाज की बेरोजगार महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए निः शुक्ल सिलाई सेंटर का उद्घाटन सावित्री महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामा शीश चौहान, महासचिव सुनील कुमार वर्मन उपस्थित हुए।निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री राम शीश चौहान ने कहा झारखंड में भरपूर खनिज भंडार होने के बाबजूद बेरोजगारी की संख्या दिनपराती दिन काम होने का नाम नहीं ले रहा है खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक है जब तक देश की बेरोजगारी पर काबू नही पा सकेंगे, तब तक देश का विकास के बारे में सोचना ही बेमानी होगी। वैसे सरकार इस बिंदु पर काम कर रही है। केवल सरकार के भरोसे हम बेरोजगारी से मुक्ति नही पा सकेंगे। मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है की हम सभी को आत्मनिर्भर बनना होगा। खुद से खेती करो या व्यापार । व्यापार से जोड़ने के लिए हमारी सोसाइटी द्वारा निः शुल्क सिलाई सेंटर खोल कर सभी महिलाओ को सिलाई का काम सीखे एक एक सिलाई मशीन दे कर रोजगार से जोड़ने का काम करते है जिस से बेरोजगार महिलाओ को आर्थिक आजादी मिल सके। क्यो की जब तक आप के परिवार में आर्थिक वृद्धि नही होगी तब तक आप का परिवार का विकास नहीं होगी जब परिवार का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा।हमने बिहार से चल कर झारखंड के कई जिलों में बेरोजगार महिला हमारी संस्था से जुड़ कर लाभ ले रहे है। बच्चो की पढ़ाई के लिए भी निः शुक्ल कोचिंग का व्यवस्था करता हु।खेल कूद के लिए भी क्लब का निर्माण करता हु।जिसके सहारा हमारा वंचित समाज के लोग विकास के मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे।उद्घाटन समारोह में उपस्थित, सरस्वती कुमारी, आशा कुमारी, किरण कुमारी, कूपा कुमारी, आंचल कुमारी, रेखा कुमारी रिंकी देवी, प्रमिला देवी, मुन्नी देवी, ललिता देवी, आंजू देवी, सरिता राय, प्रमिला देवी, नमिता देवी, प्रीति महतो, ललिता देवी, सुमित्रा देवी, कल्पना कुमारी, बबिता कुमारी, सीतल देवी, सुष्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनिका कुमारी इत्यादि।
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
धनबाद

Related posts