सेरिब्रल पल्सि स्पोर्ट्स ऑफ इंडियां नेशनल एथेलेटिक चैंपियनशीप 4 मई से 7 मई



पहला कदम के बच्चों का शॉर्ट पुट एवं 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में हुआ चयन

धनबाद: गुरुवार को दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम जो कि कोल इंडिया एवम भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा प्रदत्त भवन में गुरुवार को बिहार के पूर्व डिजेबल कमिश्नर डॉ शिवाजी का आगमन हुआ। पहला कदम स्कूल के सीपी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया में 4 मई से 7 मई तक दिल्ली में होने वाले नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के लिए शार्ट पुट, एवम 100 मीटर दौड़ के लिए चयनित हुए है। डॉक्टर शिवजी ने बच्चो का हौसला अफ़जाई किया.तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ये बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहराए। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों को देख सचिव अनिता के प्रयासो की सराहना की एवम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।अनिता ने पहला कदम परिवार की तरफ से डॉ शिवाजी का आभार व्यक्त किया तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Related posts