*महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव को जेसीएम का सदस्य बनने पर खुशी का लहार*
*मई दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय*
धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन,धनबाद शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज शाखा परिषद की बैठक हुई,आज इस बैठक में ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को जेसीएम में पुनः सदस्य बनाए जाने पर उनको शाखा के तरफ से बधाई दी गई,और आशा वक्त किया गया कि आने वाले दिन में ईसीआरकेयु और भी मजबूत होकर उभरेगे,आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा भी जेसीएम के सदस्य है,साथ ही साथ निर्णय लिया गया कि ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री के निर्देश पर शाखा कार्यालय में मई दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा,और अंत में इस बैठक में सभी सदस्यों ने शाखा के ज्वलंत मुद्दे पर भी चर्चा किए।
आज के इस बैठक मै टी के साहू,ए के दा,एन के खवास,आर के प्रसाद,सोमेन दत्ता,राजू चौबे,परमेश्वर कुमार,सुदर्शन कुमार महतो,ए के दास,मंटू सिन्हा,मानबेन्दू कुमार मुकेश,संभुनाथ कुमार,जाफ़र आलम,निरंजन कुमार,ऋषिकेश प्रसाद रॉय,और विश्वजीत मुखर्जी इस बैठक में उपस्थित थे।

