रोजेदारों ने अमन चैन के लिए अदा की माहे रमजान का अंतिम जुम्मा ।




बरकट्ठा:- बरकट्ठा में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा में अलविदा जुमे की नमाज इमाम मतीनुर रहमान ने अदा कराई।इस दौरान जुमे की नमाज में बरकट्ठा तथा इसके आप पास के इलाकों से हजारों की संख्या में नमाजी शरीक हुए। वही इन नमाजियों में उत्साह अधिक व भीषण गर्मी का प्रभाव कम देखा गया। इमाम मतीनुर रहमान तथा रोजेदारों ने क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। विदित हो कि पवित्र माह रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जाती है जिसें छोटी ईद भी कही जाती है ।बरकट्ठा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहराकला, घंघरी, सक्रेज, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, कलहाबाद, शिलाडीह, जमुआ, बेड़ोकला आदि स्थानों पर अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई।

Related posts