बरवाअड्डा :जमीन विवाद के कारण स्कॉर्पियो में लगाई आग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

जमीन विवाद में स्कॉर्पियो में लगाई आग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का संभारी गांव पिछले 2 माह से जमीन विवाद को लेकर सुर्खियों में है. आरोप है कि इसी कारण एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो में आग लगा दी गई. धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का संभारी गांव पिछले 2 माह से जमीन विवाद को लेकर सुर्खियों में है. 1 अप्रैल को जमीन विवाद में ही संभारी गांव के मजीद अंसारी पर हमला हुआ था. आरोप है कि इस हमले में उनका हाथ तोड़ दिया गया था. इस बीच गुरुवार देर रात घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया, जिसको लेकर पीड़ित ने बरवाअड्डा थाने में आवेदन है. हालांकि पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.

Related posts