धनबाद :शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद मैदान में 10 दिवसीय हस्तशिल्प बाजार का उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा के द्वारा संपन्न हुआ.यह मेला 8 मई तक चलेगा.मेले में खादी के वस्त्र, पंजाब फुलकारी हैंड मेड वर्क, क्रोकरी के आइटम गृह सज्जा की वस्तुएं खाने-पीने का आकर्षक स्टाल बच्चों के लिए वाटर पार्क एवं मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं मेले बाजार को सफल करने में धर्मजीत चौधरी, केपी अब्दुल,जयन दत्ता, आदि का सहयोग रहा मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सेवा जागरूकता मंच के आलोक भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव महतो संगठन मंत्री उमेश चंद्र मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश सिंह मनोज मालाकार उपस्थित हुए.धन्यवाद ज्ञापन धर्मजीत चौधरी ने किया.मेले में लगभग 70 स्टाल बनाए गए हैं.