सिजुआ:जोगता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइस बारह में संचालित अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयला लोड़कर ट्रक संख्या UP78C N 9237 जा रही थी जिसे जोगता पुलिस व सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी कर ट्रक समेत ट्रक में भरी कोयला को जब्त कर जोगता पुलिस लाया। चर्चा है कि बाइस बारह में संचालित अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयला तस्करो द्वारा ट्रक में कोयला लोड कर गंतव्य स्थान पर पहुँचने के फेरक था।जिसे पुलिस और सीआईएसएफ ने छापेमारी कर जोगता थाना में लाया।घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।पुलिस गाड़ी मालिक का पता कर रही है जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि बाइस बारह पुल पर छापेमारी कर कोयला से भरी हुई ट्रक को पकड़ा हैं ट्रक मालिक पर मामला दर्ज की जाएगी।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता