बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान थे ।वहीं शनिवार करीब दोपहर दो बजे हुई हल्की बारिश व ओलावृष्टि से मौसम नम हुआ और लोगों को काफी राहत महसूस हुई। दोपहर करीब दो बजे आसमान पर एकाएक बादल छा गए और करीब ढाई बजे तक हल्की बारिश तथा ठंडी हवाएं चलने से लोगों को राहत महसूस हुई। कई दिनों से गर्मी,उमस तथा तेज धूप के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। वहीं गर्मी के कारण तापमान लगभग 41-42 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन शनिवार को हुई बारिश के कारण तापमान कम होकर 37-38 के करीब आ गया। बारिश होने से लोगों को अब उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह से तेज बारिश होगी। जिससे की लोगों को राहत मिलेगी।