बरकट्ठा:- प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा एवं मध्य विद्यालय बरकट्ठा में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया ।इस निमित्त प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा के केंद्राधीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय, नवोदय विद्यालय प्रखंड प्रभारी अभिनीत कुमार की देखरेख में परीक्षा आयोजित की गई ।इस परीक्षा केंद्र पर 300 परीक्षार्थियों में 224 उपस्थित रहे ।वहीं मध्य विद्यालय बरकट्ठा परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक रामकिशुन महतो, नवोदय विद्यालय प्रखंड प्रभारी प्रशांत बालाजी कांपटे व प्रीति कुमारी नियुक्त थे। मध्य विद्यालय बरकट्ठा परीक्षा केंद्र पर 217 में 155 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। विदित हो कि जेएनभी प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय चलकुशा में भी किया गया जहां केंद्राधीक्षक मोहम्मद नौशाद ,नवोदय विद्यालय प्रखंड प्रभारी अभिषेक अविरल, मनोज कुमार की देखरेख में आयोजित हुई ।इस परीक्षा केंद्र पर 131 परीक्षार्थियों में 87 परीक्षार्थी शामिल हुए। उक्त जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा अशोक कुमार पाल ने दी और बताया कि तीनों परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूर्व में ही कर ली गई थी और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।