साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए वृद्ध जनो के लिए प्रदान किया एयर कंडिशन मशीन.
धनबाद: शनिवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम कदैया डाबर ग्राम टुंडी में पुराना स्टेशन धनबाद स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के 30 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर कमिटि के सौजन्य से आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनो को दोपहर का भोजन, फल ,बिस्किट एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर कमिटि ने आश्रम को एक एयर कंडिशन मशीन प्रदान किया. इस सेवाकर्म में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं स्थानिय मुखीया निमाई महतो उपस्थित थे. विधायक ने आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी के कार्यो की तारीफ की एवं भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया. आश्रम अध्यक्षआश्रम नौशाद गद्दी ने बताया हर हाल में मैं और आश्रम प्रबंधन के हर पदाधिकारी और सहयोगी इन वृद्धजनो की सेवा सत्कार अपने माता पिता की तरह करते आयें हैं मेरा पूर्ण जीवन इन वृद्ध माता पिता को समर्पित है.मंदिर कमिटि से शंभूनाथ सिन्हा,लक्ष्मण प्रसाद, उपेंद्र वर्मा,अर्जुन वर्मा, दयानंद मिश्रा। एवं आश्रम के तरफ से अध्यक्ष नौशाद गद्दी, कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीर वर्णवाल,सचिव डॉ. देवेंद्र शरण,मधुरेंद्र सिंह, रोहित भारती, शंभु शरण,सुबल और केयरटेकर शांति एवं अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे.