झारखंड आंदोलनकारी स्व.योगेंद्र महतो की पुण्यतिथि मनाई गयी.



धनबाद: शनिवार को मनइटांड़ बस्ती में झारखंड आंदोलनकारी स्व.योगेंद्र महतो की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी.इस अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया.सर्वप्रथम उनकी मूर्ति पर उनकी धर्मपत्नी दाशीया देवी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, एवं सभी साथियों ने एक-एक कर माल्यार्पण अर्पित किया.पुण्यतिथि में मुख्य अतिथि के तौर पर मासस के केंद्रीय सचिव कॉ.हरिप्रसाद पप्पू उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि स्व. योगिंदर महतो एक सच्चे समाजवादी सोच के व्यक्तित्व थे.अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में उनकी भूमिका को हम कभी नहीं भूल सकते , योगेंद्र दा बहुत सारे आंदोलन में हम लोगों के साथ रहें.पूर्व सांसद कॉ ए.के.राय जब भी बेड़ा कोलियरी एवं दोबारी ,आमटाल जाते थे तो रास्ते में उनसे जरूर मिलते थे.राय साहब उनको बहुत मानते थे.हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार मजदूर एवं किसान विरोधी है,आज देश का बागडोर कुछ पूंजीपति के हाथों, पेट्रोल डीजल का दाम आसमान छू रहा लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी को कोई फर्क नहीं पड़ता, वह सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हूं.उनके कार्यकाल में गरीब आदिवासियों के ऊपर अत्याचार बड़ा है .मोदी सरकार के विरुद्ध आप अगर आंदोलन करते हैं तो आप देशद्रोही हैं ,युवाओं को रोजगार से भटकाने के लिए धर्म,जाति प्रांत के लिए लड़ाते रहे ताकि रोजगार कोई युवा नहीं मांगे, अब समय आ गया ऐसी तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की, साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी को योगेंद्र दा के बताए हुए रास्ते में चलने का संकल्प लेना चाहिए ,समाजवादी के रास्ते शोषण मुक्त समाज का परिकल्पना की जा सकती है , श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद गणपत महतो, निवर्तमान पार्षद निर्मला देवी,पूर्व पार्षद मदन महतो, मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, जयलाल महतो,.,किरण महतो , रिंकू सिन्हा, मुकेश महतो, सप्पू महतो,भीम महतो, आलो चट्टराज, सृष्टि महतो,सनी सिन्हा, टुनटुन ठाकुर ,संजय रवानी, राजू सोनकर, कमल महतो,रंजीत सोनकर, आदि लोग शामिल थे.

Related posts