ईसीआरकेयू ने मनाया मजदूर दिवस शाहिद बेदी में माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया गया


धनबाद,आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद,शाखा दो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, अपने हिल कॉलोनी धनबाद स्थित शाखा कार्यालय में पूरे धूमधाम से मजदूर दिवस पालन किए,जिसमें सबसे पहले सुबह 9:00 बजे शाखा अध्यक्ष टी के साहू ने झंडा उत्तोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत की,फिर प्रमुख वक्ता एवं शाखा के पदाधिकारियों ने अपना वक्तव्य रखें, जिसमें मैं मजदूर दिवस क्यों और किस लिए मनाया जाता है इस पर सभी ने प्रकाश डालें,फिर उपस्थित सभी रेल कर्मियों ने एक एक कर शाहिद वेदी पर माल्यार्पण किया, इसमें सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया,आपको बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माई दिवस धूमधाम से प्रत्येक शाखाओं को मनाना है।आज का इस कार्यक्रम में ए के दा, एन के खवास, बी के सिंह,विजय कुमार,राजू चौबे, आरके प्रसाद,सोमेन दत्ता, आरएन भंडारी, परमेश्वर कुमार,ए के दास,मनोज कुमार तिवारी,एम.के.मुकेश,पी.के.सिन्हा, नीरज कुमार,रंजीत कुमार, मृगभूषण सिंह ,असमंजस पूरण,प्रदीप्तो सिन्हा, निरंजन कुमार, अनिल रावत, नितेश कुमार,अभिशेक कुमार, विकास कुमार,महेंद्र कुमार,मो.जाफ़र सिदिक़्क़ी, कौशलेंद्र कुमार,सुशील किशुकी,शरद कुमार, आर.बी.तिर्की, प्रेम कुमार,महेंद्र कुमार, राजेश कुमार,संभुनाथ राम,मो.जाफ़र आलम,मुकेश पंडित,अमित कुमार,प्रभाकर कुमार, रीतलाल गोप,प्रमोद कुमार,विकाश कुमार, कौशलेंद्र, कुणाल चौबे,मंटु सेन,अमरजीत, पंकज,अमित,रचित,बिनोद मंडल,कन्हया कुमार,संजीव कुमार,बीरेंदर,धर्मेंद्र पंडित,कपिल कुमार,टेकलाल करमाली,कपोतरा कुमार,संदीप कुमार और विश्वजीत मुखेर्जी उपस्थित रहे।

Related posts