धनबाद:मजदूर दिवस के अवसर पर भाकपा माले,एक्टू व सीएमडब्लुयू के ओर से ईसीएल मुगमा एरिया के लखीमाता कोलियरी में किया गया झंडोत्तोलन

मजदूर दिवस के अवसर पर भाकपा माले,एक्टू व सीएमडब्लुयू के ओर से ईसीएल मुगमा एरिया के लखीमाता कोलियरी में 1 मई को मई दिवस मनाई गई।सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया और दो मिनट मौन रखकर शहीद मजदूरों को याद किया गया।मौके पर सीएमडब्लूयू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्पोरेट हित में जारी आर्थिक सुधार प्रक्रिया के जरिए केन्द्र सरकार ने रोजगार एवं श्रम अधिकार के क्षेत्र में अभूतपूर्व संकट पैदा कर दिया है।मामले की गंभीरता का इस से पता चलता है कि देश के बेरोजगारों के एक बड़े हिस्से ने अब रोजगार की तलाश तक बंद कर दी है।28-29 मार्च 22 का देशव्यापी आम हड़ताल ने श्रम अधिकार पर बढ़ते हमले और सर्वव्यापी निजीकरण के खिलाफ मेहनतकशों की व्यापक एकता को जाहिर किया है।बाबजूद हुक्मरानों की काँरपोरेट परस्ती बदस्तूर जारी है।सत्तासीन संघी ताक़तों ने मेहनतकशों की एकता को कमजोर करने के लिए देश को एकबार फिर सांप्रदायिक हिंसा में झोंक दिया है।देश के कई हिस्सो में मेहनतकशों के घर झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे है।इस अवसर पर सीपीएम के वरिष्ठ नेता गणेश धर माले के राज्य कमिटी सदस्य नागेन्द्र कुमार,कृष्णा सिंह,मनोरंजन मलिक,हरेन्द्र सिंह,राजकुमार,सिंह,नरेश माजी,लक्ष्मीनारायण दास,जितेंद्र शर्मा,संजीत राऊत,सुनील गिरि,रंजीत मोदी,संजय सिंह,सूरज सिंह,रोहित कुमार,आदित्या जयसवाल,विरेन्द्र सिंह,मीना रवानी,बीना देवी,फूलमती देवी आदि लोग शामिल थे।

Related posts