अपर्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ताईक्वॉन्डो समर कैंप का आयोजन



धनबाद: अपर्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ताइक्वांडो समर कैंप का आयोजन 1 मई से 2 मई तक झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को ताइक्वांडो के प्रतिभागियों ने शिक्षिका आरती सिंह के निर्देशन में उम्दा प्रदर्शन किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के.सी. श्रीवास्तव उपस्थित थे उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों ने खेल के प्रति उत्साह का भाव जागृत होता है। इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट सदस्य के के सिंह के. के. एस. सिन्हा और स्कूल के प्राचार्य अनुपम आलोक एवं स्कूल के अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे। इस अवसर पर मैनेजमेंट सदस्य के.के. सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन में समाज कल्याण की भावना के साथ उनके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे स्कूल का सिर्फ परीक्षा में अच्छे अंक दिलाना ही नहीं बल्कि देश को एक अच्छा नागरिक एवं खिलाड़ी भी देना है इस शुभ अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष टी.के. लाहिरी ने अपर्णा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनुपम आलोक एवं सभी शिक्षकों और सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

Related posts