एक बार मौका दें ,पंचायत का सर्वांगीण विकास करूंगी: शीला देवी।




बरकट्ठा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले ,झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं रुकेंगे आने के बाद प्रत्याशी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में पूरी तरह से जुट गए हैं ।इसी क्रम में बरकट्ठा उत्तरी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार शीला देवी ने गुरुवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जिसे गुप्ता फोटोस्टेट के परिसर में खोला गया ।उद्घाटन के क्रम में निवेदक पीतांबर नायक ने कहा कि चुनाव कार्यालय खुलने से समर्थकों को सुविधा होगी तथा प्रत्येक दिन प्रचार प्रसार के बाद कार्यालय में बैठकर जनसंपर्क से संबंधित समीक्षा की जाएगी। वहीं मुखिया उम्मीदवार ने उपस्थित लोगों से चुनाव में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा की मुझे एक बार मौका दें पंचायत का सर्वांगीण विकास करके दिखाऊंगी। कहा की मेरा चुनाव चिन्ह मत पत्र के क्रम संख्या चार में बेल्ट छाप है जिस पर आप मोहर लगाएं ।कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुखिया प्रत्याशी शीला देवी, पीतांबर नायक, अर्जुन राम ,महेश चंद्रवंशी, टिकन नायक, रूप लाल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दीपक राणा, संदीप राणा सुनीलाल साह सुबोध सोनी ,अमर नायक, रंजीत नायक, संजय कुमार दास सोमवार शाह पप्पू गुप्ता चांद खान बबलू खान कुलदीप राम राजेंद्र प्रसाद रेनू देवी ,रेखा देवी, देवंती देवी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts