Dhanbad:त्रिदिवसीय महा यज्ञ में नवनिर्मित हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और 24 घंटा का अखंड कीर्तन का आयोजन



धनबाद केन्दुआडीह के राजपूत बस्ती में विकाश वर्मा की अगुवाई में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई, हर्षोल्लास के साथ हनुमान मूर्ति को लेकर काफी संख्या में नगर भ्रमण को केन्दुआडीह निकले महिलाएं और पुरुष एवं बच्चों के जय श्रीराम के नारों से पूरा भक्ति मय में नजर आया, मंदिर 16 आना के सहयोग एवं मूर्ति भेटकर्ता , वही पांच वर्षीय बच्चे ने शिव तांडव सुना का लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, और हनुमान भक्तों के लिए पानी पीने की व्यवस्था विकेश वर्मा ने की,यज्ञ के मुख्य यजमान बालक अपनी धर्म पत्नी एवं बच्चों के साथ नजर आए l भाजपा के कई गण मान लोगों से त्रिदिवसीय महायज्ञ में लोगों से बढ़ चढ़कर का हिस्सा लेनी की अपील की है, नवनिर्मित हनुमान मंदिर के लिए ग्राम वासियों ने अहम भूमिका निभाई और श्री मेघनाथ वर्मा शशि सिंह लाला बहादुर सिंह अनिल वर्मा नीरज वर्मा विक्की सिंह सुजीत रजक पिंटू वर्मा बहुत से लोग उपस्थित थे l

Related posts