बरकट्ठा: उत्तरी जिप सदस्य कुमकुम देवी के प्रयास से बिजली बिल भुगतान को लेकर विभाग की और से कैम्प लगाई गई। विदित हो की ग्राम कपका के भुइयां टोला में बिजली बिल भुगतान नहीं होने के कारण विभाग ने कनेक्शन काट दी थी। जिसकी सूचना जिप सदस्य कुमकुम देवी को मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी से मिलकर समस्या को अवगत कराते हुवे कैम्प लगाने की मांग की थी। जिसे विभाग के द्वारा मंगलवार को कपका पंचायत भवन में कैम्प लगाई गई ।साथ ही कर्मचारियों के द्वारा न्यूनतम राशि प्राप्त कर कनेक्शन जोडने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस कार्य के लिए परमेश्वर भूईयां ,रामचंद्र भूईयां, जागेश्वर भूईयां, छोटी भूईयां, कैलाश भूईयां, कमली देवी, शांति देवी, गीता देवी आदि ने कुमकुम को हृदय से धन्यवाद दिया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।