करमाटांड में एक ही घर से एक साथ निकली तीन शवयात्रा, शुक्रवार को हाइवा ने ले ली थी पिता और दो बेटियों की जान


झरिया इंदिरा चौक के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसा में करमाटांड़ के आमटाड़ के हीरेन गोराई, उनकी दोनों पुत्रियों प्रियंका कुमारी व मोनिका कुमारी का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा, मातम छा गया। पिता विनोद गोराई, मां बसंती गोराई, पुत्र अजय गोराई, पत्नी चंपा गोराई का रो-रो कर बुरा हाल है। दाह संस्कार आमटाड़ खदान के पास किया गया। इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। बबलू महतो, जग्गू महतो, शीतल दत्ता, जंग बहादुर महतो, संजय महतो, लखन गोराई, सुनील महतो, रमेश महतो, राजेंद्र किस्कू, बलदेव सोरेन, तापस गोराई, भरत गोराई, अर्जुन गोराई, नंदू गोराई, बापी गोराई, दिलीप गोराई, केपी गोराई आदि शामिल हुए।

Related posts