बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर परिवार के साथ कुंती देवी का अनशन कई दिनों से जारी है. मंगलवार को अनशन पर प्रशासन की कार्रवाई और उन्हें अस्पताल ले जाने के विरोध में कुंती देवी की पुत्री ने अपनी कलाई की नस काट ली है.
धनबाद: जिला के बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर बीते 7 दिन से रणधीर वर्मा चौक पर पीड़ित के द्वारा अनशन किया जा रहा है. मंगलवार को अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर की टीम स्थल पर पहुंची. जहां सभी 4 लोगों की जांच की गई जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. अनशनकारी अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाह रहे थे. जिसे जबरदस्ती ले जाया जा रहा था. जिसके बाद अनशनकारी कुंती देवी की बेटी सुनीति ने अपनी कलाई की नस काट ली है. मामला बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुंती देवी का पूरा परिवार 7 दिन से विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन पर बैठा है.

