बीसीसीएल के स्टोरिंग सैरा में नहाने के दौरान जय राम चौहान की डूब जाने से हुई मौत l

लोयाबादः-लोयाबादः थाना क्षेत्र के लोयाबाद न०3 काली मंदिर स्थित बीसीसीएल के स्टोरिंग सैरा में नहाने के दौरान शुक्रवार को कनकनी श०4 निवासी स्वर्गीय जागेश्वर चौहान के छोटे पुत्र जय राम चौहान 35 वर्ष के डूब जाने से मौत  हो गई।घटना के बारे मे बताया जाता है कि लोयाबाद काली मंदिर स्थित बीसीसीएल के स्टोरिंग सैरा में शुक्रवार सुबह जयराम चौहान नहाने गया था। वह नहाने के लिए सैरा में छलांग लगाया और कुछ देर तैरने के बाद डूबने लगा और देखते-देखते पानी में डूब गया।वही सैरा के पास नहा रहा एक युवक ने शोर मचाया। तब तक वह डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।प्रभारी थाना प्रभारी अमित मार्की दलबल मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर  निकाला गया। लोयाबाद पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया।मृतक का भाई छोटेलाल चौहान के लिखित आवेदन पर युडी कांड 4/22दर्ज कर लिया गया है।

Related posts