आंधी- पानी के चपेट में आये पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे राज सिन्हा



धनबाद शनिवार 14 मई की शाम को तेज आंधी और पानी की चपेट में आये दर्जनों पीड़ित परिवार से मिलने रविवार 15 मई को धनबाद विधयाक राज सिन्हा पहुँचे .उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया .इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार 14 मई को आई तेज आंधी पानी एक प्रकृतिक आपदा है .जो दर्जनों परिवार पर कहर बन कर टूटा .लेकिन इसकी चपेट में आये परिवारों को जिला प्रसासन द्वारा जो मदद मिलना चाहिए वह फिलहाल इन्हें नही मिल रही है. जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है . उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 14 मई को रांची से लौटने के दौरान पीड़ित परिवारों से मिले और फिर 15 मई को भी उनका हाल चाल जानने उनके आवास केंदुआ , करकेंद और मुनीडीह पहुँचे . ओर उन्हें हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया . आपको बता दें कि 14 मई की शाम को कोयलांचल में आई तेज आंधी पानी कहर बन कर टूटा . कई इलाके में घर और दुकान के अल्बेस्टर उड़ गए तो कई जगहों पर बिजली के पोल के साथ साथ बड़े बड़े पेड़ गिर गए . यही नही इस घटना में एक बच्ची की मौत के साथ साथ दर्जनों लोग घायल भी है .

Related posts