भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने लालमणि वृद्धा आश्रम को भेंट की महत्वपूर्ण वस्तुएं



भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति आश्रम प्रबंधन के वृद्धजनो सेवा भाव से हुई प्रभावित।

धनबाद। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, धनबाद के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम, अपना घर, आसनडाबर, कदैया रोड धनबाद में आश्रय ले रहे वृद्धजनों के लिए आश्रम को बीस दीवाल पंखे, सोनी एवं एमआई के दो बड़े टीवी, चार अलमीरा, पांच रैक टेबल, नौ एयरपोर्ट चेयर, दस चेयर, पांच दिवाल घड़ी, 30 किलो दाल, 15 किलो सरसों तेल, 15 किलो रिफाइंड तेल , भोजन के मसाले इत्यादि वस्तुएं सुपुर्द की गई। इस अवसर पर आश्रम पहुंची सुमित्रा राणा अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति पटना, नीतू गुप्ता,मीरा कुमार, इंदिरा नायक, सुषमा श्रीवास्तव और सविता सिंह भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति, पटना ने उपहार स्वरूप 35 पैकेट गिफ्ट पैक जिसमें हॉर्लिक्स,चादर,गमछे, बिस्किट इत्यादि
भेंट किया। इन जरूरी वस्तुओं के मिलने से आश्रम के सभी माता-पिता खुशी से गदगद हो गए और उन्होंने सभी को हार्दिक आशीर्वाद दे कर अभिनंदन किया। भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति सदस्य नीतू गुप्ता ने कहा मैं आश्रम के संचालन समिति को धन्यवाद देना चाहूंगी जो वृद्धजनों की सेवा में निस्वार्थ लगे हैं। समाज के लिए महत्वपूर्ण मानवता पूर्ण कार्य कर रहे जो इन वृद्धजनों के अपने बच्चे नहीं कर पाए। वर्तमान युवाओं को संदेश देते हुए कहा की अपने परवरिश का मान रखें और अपने माता-पिता का हमेशा ख्याल और सम्मान करें। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने वृद्धजनों को काफी वस्तुएं प्रदान की इसके लिए आश्रम के प्रबंधन समिति बहुत शुक्रगुज़ार है और आश्रम के सारे माता-पिता खुश है। खासकर मैं भारतीय स्टेट बैंक महिला समिति को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अपने माता-पिता का ख्याल रखें उन्हें समय दे उनसे बातें करें ताकि उन्हें वृद्धा आश्रम में उन्हें आना ना पड़े।मंगलवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव डॉ देवेंद्र सरण, कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर, सदस्य सुरेंद्र यादव, सदस्या प्रीति सिंह, केअर टेकर सुबल और शांति तथा भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Related posts