Dhanbad:मतदान समाप्ति के बाद बाघमारा व धनबाद में 68.5 % वोटिंग



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में बाघमारा और धनबाद में मतदान समाप्ति के बाद बाघमारा में 70.28% व धनबाद में 66.73% मतदान हुआ। वहीं द्वितीय चरण में ओवरऑल 68.5% मतदान हुआ।

मतदान समाप्ति के बाद 73 पंचायत के 786 मतदान केंद्र से चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां क्लस्टर होते हुए सीधे राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद पहुंच रही है। यहां बाघमारा प्रखंड की चुनाव सामग्री को रिसिव करने के लिए 17 व धनबाद के लिए तीन काउंटर तैयार किए गए हैं।

संपूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह, प्रदीप कुमार, नंद किशोर कुशवाहा, सीनू मंडल, सोमनाथ प्रसाद, संदीप रजक, अंशु कुमार पांडे, संजय सिंह, किसलय कांत, संजीव कुमार सिंह, अनूप कुमार पांडे, रविंद्र ठाकुर, स्वपनेंदु भट्टाचार्य, अभिषेक बैनर्जी, तुषार कांति घोष, वासुदेव प्रसाद महतो सहित अन्य कर्मी लगातार सेक्टर मजिस्ट्रेट से फोन पर संपर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान वोटिंग परसेंटेज, क्लस्टर में पहुंचने, मतदान की स्तिथि, क्लस्टर से वज्रगृह पहुंचने सहित अन्य जानकारियां लेते रहे।

Related posts