पलामूः जिले के रिमांड होम से तीन नाबालिग फरार हो गए हैं. यह तीनों नाबालिग हत्या दुष्कर्म जैसे कई मामलों के आरोपी हैं. जानकारी के अनुसार तीनों रिमांड होम के छत से चढ़कर भागे हैं. बुधवार की सुबह गिनती के दौरान यह पता चला कि तीनों नाबालिग फरार हैं. पलामू रिमांड होम में 60 के करीब नाबालिग विभिन्न मामलों में बंद हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पिछले एक वर्ष में पलामू रिमांड होम से 10 के करीब नाबालिग फरार हुए हैं
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।