धनबाद:राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूँका.



धनबाद: शनिवार को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया . पुतला दहन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई . पुतला दहन के बाद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्षियों पर बदले की भावना से कार्यवाई कर रही है .उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के यहां सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी केंद्र सरकार के इशारे पर की गई .इस छापेमारी से केंद्र सरकार की यह मनसा भी साफ हो गई कि जो उसके गलत नीतियों के खिलाफ बोलेगा उसे किसी ना किसी प्रकार से मानसिक प्रताड़ित किया जाएगा . उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की मनसा देश के प्रति सही नही है . वह बड़े पूँजीपत्तियो के हाथों देस की सभी सरकारी कल कारखानों को बेचने में लगी है .देश की जनता लगातार बढ़ते महंगाई से त्राहिमाम कर रही है और मोदी जी मंदिर , मस्जिद , सीबीआई ओर ईडी की छापेमारी पर विशेष ध्यान दे रहे है . उन्होंने कहा की राजद सुप्रीमो के कार्यकाल में रेलवे को 90 हज़ार करोड का मुनाफा दिया गया था . 72 हज़ार पदों पर बहाली की गई थी जिसमे कुलियों को स्थायी रूप से कार्य दिया गया था .ओर 13 शाल बाद सीबीआई से छापेमारी करा कर केंद्र सरकार लालू प्रसाद यादव को मानसिक प्रताड़ित कर रही है .जिसे राजद कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नही करेगी.

Related posts