धनबाद के 5 महिला फुटबॉल खिलाड़ी अंडर-17 झारखंड फुटबॉल टीम के कैंप में



चाईबासा में चल रहे अंडर-17 झारखंड फुटबॉल टीम गठन हेतु चल रहे कैंप में धनबाद जिला के 5 महिला फुटबॉल खिलाड़ी पायल बाउड़ी, प्रियंका रवानी, सुमन हांसदा, सीमा कुमारी तूरी, अनुज शर्मा का चयन हुआ। इसके अलावा दो खिलाड़ी पूजा कुमारी बावड़ी एवं मालती राय को रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया। खिलाड़ियों की नेशनल कैंप में चयन होने पर संघ के फैयाज अहमद, रवि आनंद, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, श्याम पांडे, मोहम्मद सलाउद्दीन, वैभव सिन्हा, कुबेर सिंह, संजय एंथोनी, उदय मिश्रा, ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Related posts