नजरूल सोसायटी द्वारा काजी नजरूल इस्लाम पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम–बांगला विद्रोही चेतना के कवि थे नजरूल

धनबाद : बंगाली समुदाय की विद्रोही चेतना के प्रतीक कवि नज़रुल इस्लाम के 123 वीं जन्म दिवस के उपलक्ष में मंगलवार शाम 8:00 बजे दुर्गा मंदिर हीरापुर प्रांगण में काजी नजरुल सोसायटी द्वारा नज़रुल गीति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा नजरुल के गीतों पर आधारित नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में जो कलाकार भाग लेंगे उनमें अरुण बनर्जी ,काली प्रसाद बनर्जी ,विजन बनर्जी रूपा चटर्जी, जयंती चटर्जी, सायंतनी चक्रवर्ती , इंद्रजीत चटर्जी, दिलीप पाल, सतीश खरंजिया, तान्या सुरज दत्ता आदि का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है ।
काजी नज़रुल इस्लाम बांग्ला गजल के प्रवर्तक थे ।
उन्होंने बांग्ला में बड़ी संख्या में श्यामा संगीत की भी रचना की है और उनके गीतों में प्रकृति, आध्यात्मिकता, जीवन के बहुवीध अनुभवों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को सहेजने के तत्व बहुतायत में पाई जाती है।

Related posts