अध्यक्ष राजेश जायसवाल बने लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन

अच्छे कार्यों को देखते हुए बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई



रांची में आयोजित प्री कैबिनेट मीटिंग में नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विवेक चौधरी ने गोविंदपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल को जिला 322 ए सत्र 2022 23 के लिए जॉन चेयर पर्सन मनोनीत किया है अध्यक्ष जयसवाल के द्वारा 2020-21 एवं 21 22 में गोविंदपुर क्लब के द्वारा उल्लेखनीय सेवा कार्य एवं लायनबाद में इनकी सक्रियता को देखते हुए इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इनके अंतर्गत गोविंदपुर, बलियापुर ,सिंदरी ,धनबाद ब्लैक डायमंड क्लब है लायन जायसवाल ने कहा हर संभव सेवा कार्य एवं सदस्यता वृद्धि ,पर्यावरण हेतु पौधरोपण ,निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप ,डायबिटीज निवारण एवार्नेश कैंप, साइड फास्ट के अंतर्गत नेत्र शिविर का आयोजन ,ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटना से बचाने हेतु साईकिल एवं ठेला पर रेडियम स्टीकर लगाने एवं अन्य सेवा कार्य करने के लिए लायन जायसवाल ने जिला पाल लायन विवेक चौधरी को 2022 23 की भावी योजना के लिए रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश पुरी जी के माध्यम से प्री केबिनेट मीटिंग में प्रस्तुत किया।
जॉन चेयर पर्सन मनोनीत किए जाने पर गोविंदपुर के सदस्यों ने खुशी जाहिर की जिसमें पूर्व जिला पाल लायन आरपी सरिया ,लायन डॉक्टर यू एल विश्वकर्मा, लायन रोशन कुमार अग्रवाल, लायन कमल अग्रवाल, लायन केडीएन आजाद, लायन एल एन सेन, लायन कैलाश दुदानी ,लायन डॉक्टर आर के शर्मा, लायन सतीश सरिया, लायन ईशा समीम ,लायंस क्लब सिंदरी के लायन प्रशांत पांडे ,लायन दीपक कुमार दीपू, बलियापुर क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल ,कल्याण भट्टाचार्य, धनबाद से क्लब से लायन सोमनाथ पूर्थी, रीजन चेयरपर्सन दिनेश पुरी, लायन दीपक उदानी ,कतरास क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लायन राजेश कुमार जायसवाल को शुभकामनाएं एवं बधाइ दी।

Related posts