रंगुनी (भूली)।रंगुनी पंचायत 2 से पंचायत समिति सदस्य सब्या कुमारी ने क्षेत्र की जनसमस्या को लेकर स्पष्ट किया कि वे जनता की जनसमस्या को दूर कर क्षेत्र का विकास करने का प्रयास करेंगी।उन्होंने बताया कि पंचायत में पानी,बिजली,सड़क जैसी मूलभूत जरूरत की सुविधाओं से जनता वंचित हैं और समस्या से लगातार जूझ रहीं हैं।चूंकि,पंचायत समिति सदस्य को अत्यधिक फंड भी नहीं मिलता हैं।लेकिन,फिर भी वे मुखिया एवं विधायक सांसद तक जनसमस्या को दूर करने को लेकर बात करेंगी और प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का विकास हो और जनता का विश्वास बना रहें।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार महतो उर्फ छोटू महतो ने भी बताया कि जनता ने बहुत विश्वास से सब्या कुमारी को रंगुनी पंचायत 2 का पंचायत समिति सदस्य बनाई हैं।जिस विश्वास को वे टूटने नहीं देंगे और हर संभव जन विकास कार्य को धरातल पर लानें का प्रयास करेगें।सब्या कुमारी प्रथम बार पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुन कर आई हैं।लेकिन,इससे पूर्व में भी चुनाव में हिस्सा ले चुकी हैं।जबकि,पिछले पंचायत चुनाव में इनका स्थान दूसरा रहा था।जो इस बार जनता ने भरोसा जताकर इन्हें पंचायत समिति सदस्य बनाया हैं।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।