धनबाद रेल मंडल के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी -आसनसोल पैसेंजर में एक महिला की चेन छिनतई हुई थी. और छिनतई करने वाला पकड़ा गया. जिसकी निशानदेही पर आज आरपीएफ कोडरमा, गोमो, धनबाद व जीआरपीएफ कोडरमा की संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन के बगल स्थित गरीब रेस्ट हाउस में छापामारी की. जहां से महिला यात्री की चुराई गई चेन के साथ एक दिन पहले पुरुष यात्री का चुराया हुआ सोने की चेन भी बरामद कर ली गई. बरामद दोनों चेन की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है. छिनतई के इस गैंग में शामिल सभी अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी बांगलादेश बोर्डर इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।