दक्षिण भारतीय अस्पताल का विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक अब धनबाद में



धनबाद: सोमवार को दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अस्पताल व्हाइटफील्ड मणिपाल बेंगलुरु के जाने-माने कार्डियो थोरेसिक सर्जन डॉ.अरुण वीरम रेड्डी,गैस्ट्रोलॉजिस्ट डीएनबी डॉ.शिवकुमार वर्कनहली ने अपनी-अपनी चिकित्सीय विशेषता तथा अनुभव से धनबाद के अनेकों मरीज को लाभान्वित कराया तथा औषधि के बारे में सरायढेला स्थित एक होटल के कांफ्रेंस रूम में जानकारियां प्रदान की। बंगलुरु के प्रख्यात अस्पताल के अनेकों विशेषज्ञ डॉक्टर धनबाद के मेमको मोड़ स्थित अच्युतम पॉलीक्लिनिक में जो एस.बी.आई.बिल्डिंग प्रभात मॉल के बगल में स्थित है के द्वारा अपनी विशेषज्ञता पूर्ण सलाह प्रत्येक महीने के किसी भी दो रविवार को प्राप्त करायेगी।वैसे मरीज जिन्हें अस्पताल जाकर अपनी रोगों की जांच कराने में असहज महसूस होता है उन्हें अब बड़े अस्पताल के संम्तुल्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से आसानी से सलाह उपलब्ध करा सकेगी । इसके अलावा मरीज यदि द्वितीयक के माध्यम से अपने रोग की प्रमाणिकता को जानना चाहे तो इस क्लीनिक कंसलटेंसी द्वारा निर्धारित कैंप के माध्यम से अपनी शारीरिक सुध्ढता बनाए रखने में सफल हो सकते हैं। उपलब्ध डॉक्टरों ने अपने द्वारा किए गए अनेको जटिल ऑपरेशन का सचित्र चित्र विवरण प्रस्तुत किया तथा यथासंभव संपूर्ण संतुष्टि के साथ अपनी चिकित्सा विश्वस्त डॉक्टर से कराने की सलाह दी। रोग अपना विकराल रूप धारण न करें इसके लिए समाधान के बाद सतर्कता पर बल देना आवश्यक बताया। व्हाइटफील्ड मणिपाल बेंगलुरु के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण वीरम रेड्डी गैस्ट्रो विशेषज्ञ शिवकुमार वर्केनहली अपनी बहुमुल्य जानकारी द्वारा धनबाद के उपस्थित डॉक्टरों से रूबरू हुए । इस कार्यक्रम में वारिय चिकित्सक डॉ.एस के सिन्हा, डॉ.एस एन शर्मा,डॉ.दीपक प्रकाश, डॉ.पी.सी.एल.दास, डॉ.रजक, एवं डॉ.रणविजय डॉ.जयपुरयार सहित अच्युतम पॉली क्लीनिक के संचालक उपस्थित थे।

Related posts