निमियाँघाट:ट्रेन के आगे कूद कर एक व्यक्ति ने दी जान, तो दूसरा मालगाड़ी की चपेट में, हुई मौत

डुमरी(गिरिडीह) : निमियाँघाट थाना क्षेत्र गुमटी नंबर 14 रेलवे फाटक के समीप एक व्यक्ति मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर लिया। गेट मेन ने बताया कि सोमवार की दोपहर 2 बजे वह व्यक्त रेल ट्रैक पर आत्महत्या करने की नियत से सो गया था। जब गेट मेन कि नज़र पड़ी तो वह उसे बचाने की कोशिश किया। लेकिन वह व्यक्ति अपनी ज़िद पर अड़ा रहा।

इसी दौरान मालगाड़ी आ गई और उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुमटी में कार्यरत गेटमैन सुरेश प्रसाद ने स्टेशन प्रबंधक और रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
वहीं दूसरी घटना रोशनाटुंडा की है जहाँ रेलवे ट्रेक में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव को देखते हीं इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान निमियाँघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुण्डा निवासी खेमन सिंह का पुत्र पोखी सिंह के रूप में हुई।बताया गया कि मृतक पोखी सिंह मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। समझा जाता है कि वह सुबह रेल ट्रैक की ओर घूमने आया होगा। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना सूचना मिलते हीं मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे।
वहीं डुमरी के पूर्व प्रमुख भोला साव भी घटना स्थल पहुँचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुँची निमियाँघाट पुलिस के दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। दिलीप की रिपोर्ट

Related posts