वंचित मानव कल्याण समिति द्वारा सिलाई सेंटर का उद्घाटन -रामाशीष

झरिया होरलाडीह नंबर 7 में वंचित मानव कल्याण समिति द्वारा वंचित समाज की महिलाओ एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन समारोह श्रीमती पूजा किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान,एवम श्री मती भावना सिंह, समाजसेवी, उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, श्री मती भावना सिंह जी ने कहा, की मैं बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी श्री रामा शीश चौहान को को बहुत बहुत धन्यवाद देता हु होरलाडीह जैसे पिछड़े इलाके में वंचित समाज की महिलाओ एवम लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पटना से चल कर हमारे बीच में उपस्थित हुए मैं पूरे टीम को पुनः धन्यवाद देता हु मैं आप लोगो के उत्थान के लिए मैं और मेरा परिवार हमेशा सहयोग देने का वचन देता हु। मैं इस मंच के माध्यम से भी झरिया के विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी से आग्रह करूंगी वंचित मानव कल्याण समिति को सहयोग करे ताकि निः शुक्ल सिलाई सेंटर कुशल पूर्वक चल सके और इसका लाभ होरलाडीह वासियों को मिले।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे है, आत्मनिर्भर योजनाओं को धरातल पर उतरने का हमारा एक छोटा सा परियास है, अगर मुझे आप लोगो का सहयोग मिला तो मैं आप को वचन देता हु तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण उच्च शिक्षक द्वारा वंचित समाज की महिलाओ एवम लड़कियों को प्रशिक्षण दिलाकर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बना के रोजगार से जोड़ कर आर्थिक आजादी दिलाऊंगा।जब तक वंचित समाज में आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी तब तक देश की विकास या परिवार की विकास की कल्पना करना ही मुंगेरी लाल की हसीन सपना के बराबर होगा।उद्घाटन समारोह में उपस्थित, हिना प्रवीण, संजीता कुमारी कुमकुम कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका देवी डोली कुमारी रानी कुमारी, अंजलि कुमारी ,ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी, उषा कुमारी, शोभा कुमारी, जोशी कुमारी, रिम्पा देवी, रूपम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निकिता कुमारी बबिता कुमारी आदि l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts