पंचमोली पंचायत से पारुल पांडे को मिला जनता का प्यार बनी मुखिया

पंचमोली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पारुल पांडे ने एक बार फिर जीत हासिल कर अपने पंचायत की सेवा करने का जनता ने दिया मौका उन्होंने बताया कि मैं अपनी पंचायत में बहुत सारी समस्याओं को दूर किया हूं और कुछ अधूरा रह गया है जो कि इस बार मैं दूर करुगी उन्होंने कहीं की या जीत हमारी नहीं है यह जीत जनता की है जो मुझे इतना प्यार से इस मुकाम पर बैठाया है मैं उन लोगों का विश्वास नहीं तोडूंगा जो मुझ पर इतना विश्वास किया

Related posts