धनबाद: शुक्रवार को झारखंड बार काउंसिल के को – चेयरमैन एवं प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने अपना जन्म दिन आश्रम में आश्रय ले रहे मदद की आशा की किरण की आस लगाए और अपनों की यादों में जी रहे वृद्ध माताओं और पिताओं के साथ सादगी पूर्ण तरीके से मनाया और उनसे आशीर्वाद लिया. राधेश्याम गोस्वामी ने गिरिडीह रांची एवं अन्य जिले से आए वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं युवा अधिवक्ताओं के साथ अपना जन्मदिन आश्रम में मनाते हुए कहा कि आज मुझे हार्दिक आनंद की अनुभूति हुई है जीवन के आखिरी पड़ाव में आश्रम में रह रहे इन माता पिता को मैं नमन करता हूं जिन्होंने अपने पुत्रों एवं पुत्रियों को जन्म देने के बावजूद जीवन की अंतिम सांसे किसी कारणवश यहां गिन रहे हैं यह समाज के लिए बहुत ही गंभीर चिंतन का विषय है जीवन के बनाए गए आखिरी प्राकृतिक पड़ाव में सभी को वृद्ध होना है. हम सभी का कर्तव्य है कि थोड़ा समय निकाल कर अपने और वृद्धआश्रम के इन माताओं पिताओं का ख्याल रखें अपना कोई भी खुशहाली का दिन इन लोगों के साथ मनाएं उनकी सुध बुध ले और यथासंभव मदद करें यह निश्चित रूप से एक ईश्वरीय आशीर्वाद होगा.खासकर मैं लालमणि आश्रम सेवाश्रम के प्रबंधन समिति एवं अध्यक्ष नौशाद गद्दी की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं जो अपने अथक प्रयास एवं परिश्रम कर इन परिष्कृत वृद्ध माताओं पिताओं का खास ख्याल रख कर अनाज पानी एवं हर जरूरी सामग्रियों का इंतजाम करने में लगे रहते हैं और अपने घर में भी उतना वक्त नहीं दे पाते जितना इस आश्रम के वृद्धजनों के जीवन यापन के साधनो एवं सामग्रियों के जुगाड़ में लगे रहते हैं.मैं इस पूरे प्रबंधन समिति को हार्दिक रूप से सैल्यूट करता हूं. आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा बहुत ही कम संसाधनों से मेरे दो मित्रों स्वर्गीय मनोरंजन एवं स्वर्गीय रामजी यादव के साथ हमने समाज में परिष्कृत वृद्धजनों की कष्टों को देखकर वृद्धा आश्रम का शुरुआत किया था और मेरा पूर्ण जीवन इन वृद्ध माता-पिता की सेवा में समर्पित है आश्रम में जन्मदिन के अवसर पर स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, झारखंड बार काउंसिल सदस्य एवं जिला बार एसोसिएशन के सदस्य संजय विद्रोही,पवन रंजन खत्री प्रशासनिक संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन रांची, झारखंड राज्य विधिक परिषद के सदस्य परमेश्वर मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा, हीरालाल, युवा अधिवक्ता हर्ष पंडित, संजीत महतो, राहुल गोस्वामी, सोनू विश्वकर्मा एवं अन्य इंटर्न के युवा अधिवक्ता मौजूद थे.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या