समस्याएं अनंत हैं लेकिन जमीनी स्तर पर करूंगा पंचायत का विकास – गणेश चंद्र महतो।


धनबाद।बलियापुर पूर्वी पंचायत में समस्याएं अनेक हैं और ग्रामीण खेती बाड़ी छोड़ कर मजदूरी करने को विवश हैं।लेकिन,मुखिया गणेश चंद्र महतो का कहना हैं कि वे जमीनी स्तर पर पंचायत का विकास करेंगे और समस्याओं का समाधान कर जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ेंगे।साथ ही महिलाओं को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे।पंचायत में पानी,बिजली,शिक्षा,सड़क,रोजगार आदि मूलभूत समस्याओं को दूर कर एक आदर्श पंचायत का निर्माण करने का प्रयास करेंगे।गणेश चंद्र महतो ने जनता को धन्यवाद देते हुए अपील भी की हैं कि पंचायत के विकास में साथ दें और कदम से कदम मिला कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े।

Related posts