धनबाद के सभी फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई टीम गठित किया : सिविल सर्जन

धनबाद जिले के मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने वाले फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके लिए टीम का गठन भी हो चुका है. टीम ऐसे डॉक्‍टरों को चिह्नि‍त कर विभाग को सूचना देगी. बिना डिग्री के ये डॉक्टर कई बार ऐसा जानलेवा इलाज कर देते हैं जिससे मरीज की मौत भी हो जाती है.इसके बाद भी ये लोग बचते रहे हैं.

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों का इलाज करते हुए देखे जाते हैं. शिक्षित नहीं होने की वजह से ये झोलाछाप डॉक्टर लोगों का उल्टा-सीधा इलाज कर उनकी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं. कभी-कभी मरीज को जान से भी हाथ धोना पड़ता है. धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने बताया कि फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए बहुत जल्‍द अभियान शुरू होगा. इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है.

Related posts