तोपचांची थाना अंतर्गत मिला एक अज्ञात लाश कुआं मे तैरता दिखा

शुक्रवार की सुबह तोपचांची थाना क्षेत्र के यादव सपना होटल एवं मोटर गैराज पीछे खेत के कुआं में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को कुंआ से बाहर निकाला।

शव की पहचान तोपचांची के बबलू मोदक के पुत्र श्यामल मोदक है जिसका उम्र 35 है

श्यामल मोदक के भाई दीपक मोदक ने बताया की श्यामल मोदक मानसिक रूप से हल्का विछिप्त था इधर कुछ महीनो से वह यादव सपना होटल में ही काम करता था और काफी शराब का सेवन किया करता था। इधर तोपचांची पुलिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भिजवाया।

Related posts