गोमो :चोरों ने एटीएम मशीन को बीती रात बनाया निशाना



गोमो : चोरों ने तोपचांची थाना के नए थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद को सलामी देते हुए गोमो-तोपचांची रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए शटर तोड़कर एटीएम को अपने साथ लेते गए.वहीं एटीएम गेट के पास किसी वाहन के टायर का निशान भी पाया गया,अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने एटीएम चोरी और ले जाने के क्रम में किसी बड़े वाहन का उपयोग किया होगा मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.मामले की सूचना मिलने पर तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है हालांकि एटीएम में कितने रुपये थें और उस एटीएम में अंतिम बार रुपये कब डाले गए थे यह तो संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी ही बता सकते हैं.वहीं बीच बाजार में चोरी की घटना के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.लोगों का कहना है कि घटना स्थल से तोपचांची थाना की दूरी लगभग एक सौ की दूरी है और एटीएम के पास कई घर भी हैं बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम देते हुए क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिना किसी सुरक्षा गार्ड का एटीएम खुला रहता है.अगर सुरक्षा गार्ड रहता तो शायद तोपचांची में ऐसी घटना नहीं घटती

Related posts