Dhanbad :डोंगा घाट में अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग और महुदा पुलिस ने की छापेमारी, टैक्टर छोड़ फरार हुए तस्कर




धनबाद जिले के धनबाद खनन विभाग धनबाद और महुदा पुलिस ने संयुक्त रूप से लोहापट्टी के डोंगा घाट में अवेध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी में खनन विभाग के इंस्पेक्टर राहुल कुमार और महुदा थाना प्रभारी अलोक कुमार सिंह ने अवैध बालू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तहत दामोदर नदी के घाटों को खंगाला. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी बालू तस्कर भागने में सफल रहे. कुछ चालक नदी में ट्रैक्टर को छोड़ कर भागे निकले. घटना की जनकारी देते हुए खनन विभाग के इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने रविवार को बताया कि लोहापट्टी डोंगा घाट में अवैध बालू की तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी. सूचना के मुताबिक तस्करी का बालू महुदा और बोकारो में खपया जाता है.अवैध बालू खनन के खिलाफ संयुक्त छापामारी की गई है।हलाकि भनक लगते ही भाग तस्कर निकले वही कई चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गए है। फिलहाल टैक्टर को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गए हैं।

Related posts